खडगांव पुलिस और आइटीबीपी 44वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया

राजनांदगांव। खडगांव पुलिस और आइटीबीपी 44 वी वाहिनी की सी कंपनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आइटीबीपी द्वारा घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कोपेनकड़का, कमकासूर एवं दुलकी में ग्रामीणों को रेडियो, नौजवानों को खेल सामग्री एवं बच्चों को अध्ययन हेतु आवश्यक सामग्री वितरण किया जाकर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया व खडगांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों को निजात अभियान के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की समझाइश दिया गया एवं मोबाइल में आने वाले फ्रॉड कॉलर को अपने ओटीपी अथवा अन्य जानकारी साझा न करने हेतु समझाइश दिया गया साथ ही साथ ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप भी किया गया ।उक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम में आइटीबीपी के 44 वी वाहिनी के सीईओ अनिल कुमार, पल्लेमाडी कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट सुधांशु तथा थाना प्रभारी खडगांव उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा तथा आइटीबीपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!