सुकमा में 231 वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के साथ सेवा 231 वीं वाहिनी द्वारा ग्राम स्कुलपारा , ( कमारगुडा ) जिला- सुकमा में 231 वीं वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ग्राम स्कुलपारा , करेपारा , रियापारा एवं इन्दूपारा के ग्रामीणो को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 231 वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामीणों में गच्छरदानी , रेडियों , एमर्जेन्सी लाईट सोलर स्ट्रीट लाईट का वितरण किया गया इसके साथ – साथ स्थानीय चिकित्सक एवं 231 वीं वाहिनी के चिकित्सक के सहयोग से स्थानीय लोगों के बीच कोविड को ध्यान में रखते हुए दवाईया का वितरण किया गया , और ” सरकार के एक प्रयास’’ जिसके तहत ग्रामीणों को आयरन मुक्त स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु टेसफिल वाटर प्लान्ट लगाकर ग्रामीणों को सुपूर्द किया गया । इस अवसर पर  सुरेन्द्र सिंह , कमाण्डेन्ट, नागेन्द्र सिंह उप कमाण्डेन्ट , नीरज राणा सहायक कमाण्डेन्ट , वरनीदरन चिकित्सा सरपंच अधिकारी 231 वीं वाहिनी एवं पुलिस कार्मिक थाना अरनपुर कमारगुडा, अन्य अधिकारी , जवान तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर कमाण्डेन्ट महोदय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि हम ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके विकास में सहयोग करना चाहते हैं , हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी आप सबकी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और भविश्य में किसी भी प्रकार की समस्या में हम आपके साथ रहेगें । सरपंच के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में टेराफिल की वाटर प्लान्ट विषेशताओं के बारे में बताया गया.

error: Content is protected !!