CJI चंद्रचूड़ ने 5 नए जजों को दिलाई शपथ, SC में न्यायाधीशों की संख्या 32 हुई

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मौजूदगी में नए जजों को शपथ दिलाई. मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में 27 जज नियुक्त हैं. इन 5 नए जजों की नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

error: Content is protected !!