Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से 101 किसान दोपहर 12 बजे दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए, लेकिन घग्गर नदी पर बने पुल पर उन्हें हरियाणा पुलिस (haryana police) ने रोक दिया। आधे घंटे तक पुलिस और किसानों में बहस हुई। इसके बाद किसानों ने जाली उखाड़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही वाटर कैनन से पानी की बौछार की। आंसू गैस के गोले से कुछ किसान घायल हो गए हैं। उन्हें साथी किसान घायल किसानों को स्ट्रेचर पर उठाकर ले गए।
#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/tDMTy8iGXU
— ANI (@ANI) December 14, 2024
किसानों के आंदोलन को देखते हुए इस बीच हरियाणा सरकार (haryana government) ने अंबाला (Ambala) के कुछ इलाकों में 7 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं।
इधर किसानों का आरोप है कि पुलिस रॉकेट लॉन्चर से बम-गोलियां चला रही है। घग्गर नदी का गंदा पानी प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले 2 बार हरियाणा पुलिस किसानों को बॉर्डर से खदेड़ चुकी है। हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट बैन 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी।
#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/lAX5yKFarF
— ANI (@ANI) December 14, 2024
शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए किसानों के विरोध मार्च के फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले, हरियाणा सरकार ने शनिवार को ‘सार्वजनिक शांति’ बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।