बलौदाबाजार. सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने जेवर चमकाने के नाम पर गहने पार करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के इन सामानों को खपाने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है.
दरअसल, बीते 18 जनवरी को प्रार्थीया सोनम रोहरा के घर पर दो अज्ञात व्यक्ति आकर खुद को टाईल्स और सोना चांदी साफ करने वाला बताया. दोनों ने महिला को अपनी बातों का यकीन दिलाकर धोखे से प्रार्थीया की सास की सोने की कंगन वजनी लगभग 2.4 तोला को लेकर भाग गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने इस चोर गिरोह को पकड़ने का निर्देश दिया. जिस पर टीम ने तत्काल बलौदाबाजार शहर में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम और निजी सीसीटीवी कैमेरो का बारिकी से अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों का हुलिया पता कर भागने के रास्ते का पिछा किया गया. जिसमें अज्ञात आरोपी बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर जाते दिखाई देने पर भाटापारा शहर में लगे सविलांस सिस्टम और रूट पर लगे CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों को ग्राम देवरी में किराये के मकान में दबोचा गया.
पुलिस ने आरोपियों द्वारा बलौदाबाजार से लेकर भागे 2.4 तोले सोने का 02 नग कंगन, खरोरा नगर से चोरी किये गये 1.5 तोले का एक नग सोने का चैन, महासमुंद से चोरी किये गये 2.5 तोले का 01 नग चैन इसके अलावा 01 तोले का चुराया हुआ सोने का चैन और चांदी झारने के बहाने चुराया गया 1.5 किलो चांदी कुल किमत लगभग 5 लाख के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल की गई 4 बाइक भी बरामद की. सभी आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
मामले में धनंजय शाह- पिता प्रदीप शाह (43), गौरव कुमार शाह- पिता योगेन्द्र शाह (26), अभिषेक कुमार दास- पिता ओम प्रकाश दास (26) और एक अपचारी बालक के खिलाफ 41(1+4) के तहत अलग से कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया है.
उपरोक्त कार्रवाई में साइबर सेल के निरीक्षक रोशन राजपूत, प्रआर. अरशद खान, नरेश खुटे, आर. लोरिक शांडिल्य, विजेन्द्र निराला, सूरज राजपूत, अमीर राय, अंजोर सिंह मांझी और थाना सिटी कोतवाली से सउनि एस के कुरैशी, प्रआर. अशुमान पाण्डेय, देवेन्द्र देवांगन, सिटी सर्विलांस के प्रभारी प्रआर.विनोद सिंह आर. दिनेश कुमार नेताम, राजेश घृतलहरे, सजन सिंह पटेल, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप द्वारिका साहू का विशेष योगदान रहा.