अम्बागढ़ चौकी। स्वच्छता ही सेवा अभियान प्राथमिक शाला सिरलगढ़, संकुल बुटाकसा, विकास खंड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में स्कूल प्रांगण एवं ग्राम सिरलगढ़ के गलियों की साफ सफाई किए।साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
*महात्मा गांधी ने कहा था*- ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगेंद्र देवांगन प्रधान पाठक, नीलकंठ कोमरे शिक्षक, संतोषी भुआर्य,दीपक कुम्भज , चंद्रकुमार सिंहा, पीताम्बर चंद्रवंशी, श्रवण कुमार चंद्रवंशी, नरेश कुमार चंद्रवंशी, चंद्रशेखर चंद्रवंशी, हरिक चंद्रवंशी, चतुर सिंह जुरेशीय, चुन्नू राम चंद्रवंशी,गौतम कोरेटी, समस्त ग्रामवासी एवं शाला परिवार का भरपूर सहयोग रहा है।