कोटा से किडनैप छात्रा का जयपुर में मिला सुराग, एक लड़के के संग आई नजर

    Rajasthan News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा के कोटा में किडनैप होने का मामला पुलिस के लिए एक पहेली बन चुकी है। दरअसल पीड़िता लड़की के पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट में बेटी के एडमिशन की बात कही है, वो जांच फर्जी निकला है।

    इतना ही नहीं जिस हॉस्टल में पिता बेटी के रहने की बात कह रहे थे, वहां भी उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। कोटा एसपी अमृता दुहन ने खुद मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका खुलासा किया करते हुए बताया है कि अब जयपुर में किडनैप हुई छात्रा का सुराग मिला है।

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा बस स्टैंड पर किडनैप हुई छात्रा एक अंजान लड़के के साथ देखी गई है। इस दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज में किडनैप छात्रा एक लड़के साथ इंदौर से जयपुर पहुंची बस से उतरती हुई दिखाई दी। वीडियो 18 मार्च का है, और इसी दिन पीड़िता छात्रा के पिता को बेटी के किडनैप होने की फोटो वॉट्सऐप पर मिली थी।

    कोटा पुलिस ने किडनैपर्स की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर ही पुलिस एक्शन ले रही है।

    error: Content is protected !!