Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी। आतिशी सुबह 11 बजे वह राजभवन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेंगी।
बता दें कि : 27 साल बाद बीजेपी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा की ऐसी आंधी आई कि अरविंद केजरीवाल की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया। भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमट गई है। दिल्ली की सत्ता में चौथी बार आने का ख्वाब देख रहे केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए. वहीं कांग्रेस औंधे मुंह गिरी और एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की।
हार के आप आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सीएम आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी। मुख्यमंत्री आतिशी 11 बजे राजभवन जाएंगी और एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगी।
इधर बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। आज शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथग्रहण की संभावना है।
वहीं दिल्ली में जीत के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है। हरियाणा भवन में नायब सिंह सैनी जलेबी पार्टी करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जलेबियां बनाई जा रही हैं।
आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज की है। इस जीत से पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का मौका मिलेगा।आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है। जबकि आप के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल खुद अपनी नई दिल्ली सीट से हार गए। मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा। सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा।
AAP के तीन मंत्री जीते
पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. AAP सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने अपनी सीटों से जीत दर्ज की है। गोपाल राय ने बाबरपुर से 18,994 वोटों से, मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 वोटों से और इमरान हुसैन ने बल्लीमारान से 29,823 वोटों से जीत हासिल की।