रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने आज राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही है. बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत शामिल हैं. बैठक से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP प्रत्याशियों की सूची पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा में परिवारवाद दिखाई दे रहा है. आधा दर्जन से ज्यादा परिवार के लोगों को टिकट मिला है.
सीएम बघेल ने कहा, चुनाव आचार संहिता का पूर्णता पालन होगा. आचार संहिता लगने की वजह से अब सारी बैठक कांग्रेस कार्यालय में होगी. सीएम हाउस में अब कोई बैठक नहीं होगी. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, प्रदेश चुनाव समिति की कई बैठक हो चुकी है. प्रत्याशियों के नाम लगभग तय है. केंद्रीय चुनाव समिति की आगामी बैठक होने वाली है, जिसमें अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी. कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी.