सीएम भूपेश बघेल ने तवांग झड़प पर दिया बड़ा बयान

 

रायपुर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा, चीन लगातार हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं.

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आरक्षण के विरोधी हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं पार्टी से बंधा हुआ हूं नहीं तो मैं आरक्षण का विरोधी हूं। यही हाल भाजपा के हर नेता का है। किसी भी आरक्षण की बात हो, वो(भाजपा) देने के लिए तैयार नहीं है, राज्यपाल ने पहले कहा कि मैं तुरंत हस्ताक्षर करूंगी पर वो अब किंतु-परंतु कर रही हैं, इसका मतलब है कि वो चाहती थी मगर भाजपा वालों ने दबाव बना कर रखा है.

error: Content is protected !!