सीएम भूपेश बघेल ने की एडसमेटा मुठभेड़ की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एडसमेटा मुठभेड़ की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश की. बता दें कि 17 मई 2013 को बीजापुर के थाना जगरगुण्डा के ग्राम एडसमेटा में घटना हुई थी. सुरक्षाबलों की फायरिंग में 4 नाबालिग समेत 8 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. वही सीएम भूपेश बघेल ने कार्रवाई का विवरण भी पटल पर रखा है.

इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र के 6वें दिन सदन में सहायक शिक्षक, व्याख्याता भर्ती का मामला उठा। BJP विधायक ने पूछा कि कितनी भर्ती हुई, कितनी भर्ती बची है, चयनितों की सूची कब कब जारी हुई, अतिथियों की संख्या कितनी है, इनका नियमितीकरण के लिए क्या प्लान है। कब तक इनका नियमितीकरण होगा। सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब दिया। कहा कि 2548 पदों पर व्याख्याता की भर्ती हुई। 2814 शिक्षक, सहायक शिक्षक के 2209 पदों पर भर्ती हुई। शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन पूरा हो चुका है। बाकी पर प्रक्रिया चल रही। वहीं सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट BJP विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

इससे पहले सदन में सूखा राशन की खरीदी और वितरण का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में मामले को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल किया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा कि अनियमितता के कारण कोंडागांव के DEO को सस्पेंड किया। सूरजपुर में कार्रवाई कब होगी।

error: Content is protected !!