रायपुर/यूपी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो गया है. अब तीसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी को होगी. कांग्रेस यूपी चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को यूपी के फतेहपुर जिला के हुसैनगंज पहुंचेंगे. यहां कर्बला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बघेल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि माफिया को हटाइए और महंगाई पर नियंत्रण करिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि माफिया को यूपी से भगाना जरुरी है. उन्होंने कहा कि आपको महंगाई कम करना है तो माफिया को निपटाना होगा और मठ में बिठाना होगा. भुपेश ने कहा कि यूपी में योगी सरकार को विदा करने पर पेट्रोल 60 रुपए लीटर और डीजल 50 रुपए लीटर और रसोई गैस 400 रुपए में मिलेगा. बघेल ने हुसैनगंज विधानसभा के सभी मतदाओं से कोंग्रेस को वोट देने की अपील की.