भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पेंशनर्स को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत देने के लिए सहमति मांगी है। इसके लिए CM बघेल ने मुख्यमंत्री शिवराज से अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह भी किया है।
पहली बार सीजी के मुख्यमंत्री ने एमपी के सीएम शिवराज को पत्र लिखकर महंगाई राहत 4% बढ़ाये जाने को लेकर सहमति मांगी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पेंशनर्स संगठन 42 प्रतिशत डीआर करने की मांग कर रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 1 जुलाई से पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई राशि देने का निर्णय लिया है छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने 2 अगस्त 2023 को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश शासन से सहमति मांगी है।
उन्होंने पत्र में लिखा- विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर्स संगठन महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत करने के लिए लगातार मांग कर रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ने सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान करने का निर्णय भी लिया है। वित्त विभाग ने 2 अगस्त 2023 को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश शासन से मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) के अंतर्गत सहमित चाही है, चूंकि इन प्रावधानों के अंतर्गत दोनों राज्यों के मध्य पेंशन पर महंगाई राहत के भुगतान के लिए सहमति प्राप्त करना आवश्यक है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन की सहमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को समुचित निर्देश दें ताकि पेंशनर्स को तुरंत 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जा सकें।