सीएम भूपेश बघेल का बजटः जानिये किसने क्या कहा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपना लम्बा चौड़ा बजट वित्तमंत्री होने के नाते पेश किया है जिसे लेकर प्रतिक्रियायें आने लगीं हैं। कांग्रेस के नेता इस बजट की प्रशंसा करते नहीं अघा रहे हैं वहीं विपक्ष भाजपा के नेता इसे निराशा जनक बजट निरूपित कर रहे हैं। वहीं बता दें कि समाज के विभिन्न वर्ग के लोग इस बजट में अपना-अपना हित तलाश रहे हैं।

निराशाजनक बजट- डॉ. रमन सिंह
सरकार का बजट बिना आत्मा के शरीर, बिना पानी के नदी, बिना ऊंचाई के पहाड़ और फूले हुए गुब्बारे जैसा है, जिसमें न दूरदर्शिता है, न ही विजन है। ये बातें कही हैं पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, बेटियों के लिए इस बजट में सिवाय निराशा के कुछ नहीं है।

जनहितैषी बजट- छन्नी साहू
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गए वर्ष 2022 -23 के बजट से आम जनता में चहुँ ओर ख़ुशी व्याप्त है और हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस बजट का लाभ प्रदेश को जनता को मिलेगा। उक्त बयान खुज्जी विधानसभा की विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बजट के सम्बन्ध में प्रतिक्रिया देते हुए दिया। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आज सदन में पेश किये गए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और आम जनता पर किसी भी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लादा गया है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनहितैषी सरकार ने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विधायक निधि की राशि को बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया है। साथ ही जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान एवं जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जिससे प्रदेश में विकास कार्यों में गति आएगी।

बजट सिर्फ छलावा- विवेक साहू
सांसद प्रतिनिधि एवं युवा कृषक विवेक साहू ने कहा कि भूपेश बघेल के पिटारे में आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं है। जनकल्याणकारी योजनाओं और किसानों के हित को लेकर कुछ विशेष जिक्र नहीं है। कुल मिलाकर उनका बजट सिर्फ छलावा है।

सभी वर्ग का ख्याल रखा गया- सरिता अवधेश प्रजापति
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पेश किए गए बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया है। बजट का अध्ययन करने से पता चलता है कि बजट अच्छा है। यह बातें कहीं हैं ननि के वार्ड मोहारा की पार्षद सरिता अवधेश प्रजापति ने।

निराश करने वाला बजट-

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने कहा कि बजट मंे युवाओं व महिलाओं के लिए कुछ विशेष नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ खास नहीं है। यही हाल किसानों के हित को लेकर है। सिर्फ कर्मचारियों के पुराने पेंशन की बहाली को लेकर आश्वासन दिया गया है। उसमें भी मिलने की कोई गारंटी नहीं है। कुल मिलाकर बजट निराशाजनक है।

error: Content is protected !!