उत्तराखंड आपदा पर बोले सीएम धामी- पीड़ितों की मदद की जाएगी

उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने कहा कि, राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आपदाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हों और जल्द से जल्द आपदा प्रभावित लोगों को सहायता देना है. हालात सामान्य होने के लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आपदा ग्रस्त इलाकों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजरें बनाये हुए हैं. जल्द अधिकारियों की ओर से सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सरकार की ओर से आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.

 

पीएम मोदी करेंगे केदारनाथ का दौरा 

 

वहीं, आगामी 5 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के बारे में भी जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि, 400 करोड़ रुपए तक निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे और आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. वहीं, भव्य केदारपुरी में हुए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

 

राहत-बचाव कार्यों के खुद समीक्षा कर रहे हैं सीएम 

 

प्रदेश में बीते दिनों आई भारी आपदा ने जहां पूरी तरह से जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. वहीं, अब सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर रहकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के आपदाग्रस्त जिलों में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर आपदा राहत बचाव कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री धामी आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा पूरा कर देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, प्रदेश में हालात सामान्य होते जा रहे हैं और राहत कार्य भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, सभी जिलों के प्रभारी मंत्री लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता भी लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी.

error: Content is protected !!