महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बीच सीएम एकनाथ शिंदे की आई प्रतिक्रिया….

Eknath Shinde On Maharashtra Election Result:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की नेतृत्व वाली ‘महायुति’ (Maha Yuti) की सुनामी आई है। 288 सीटों में से महायुति (NDA) 223 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी (MahaVikas Aghadi) सिर्फ 58 सीट पर लीड बनाए हुए है। महाराष्ट्र में मिलती प्रचंड जीत के बीच सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया आई है। एकनाथ शिंदे ने CM चेहरे पर BJP को नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादा सीट का यह मतलब नहीं की मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के नेताओं ने राज्य में महायुति की सरकार बनने पर ‘लड्डू’ खिलाकर जश्न मनाया

मुख्यमंत्री सीएम शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टी (भाजपा+शिवसेना-शिंदे+NCP-अजित) मिलकर तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। यह एक प्रचंड जीत है। मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी। मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं। मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं।’

25 को महायुति ने बुलाई विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र में मिलती प्रचंड जीत को देखते हुए महायुति ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। 25 नवंबर को BJP का विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 26 को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी। इस चुनाव में भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इनमें 128 सीटों पर आगे है, यानी भाजपा 86% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

सुनेत्रा पवार ने कहा- अजित पवार मुख्यमंत्री बनें

सुनेत्रा पवार ने कहा, ‘अजित दादा, एनसीपी, जनता और बारामती के लिए आज का दिन बहुत भाग्यशाली है। मैं बारामती के लोगों को धन्यवाद देती हूं। यह बारामती के लोगों की जीत है। जैसा जनता चाहती है, ठीक वैसे ही मैं चाहती हूं कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनें।’

error: Content is protected !!