दिल्ली के लालकिला मैदान में CM केजरीवाल ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया

देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मैदान पर लव कुश रामलीला काफी मशहूर है. शुक्रवार को दशहरा के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लव कुश रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम केजरीवाल ने लव-कुछ रामलीला का लुत्फ उठाया और लव कुश रामलीला में रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों को जलाया.

दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी रामलीला के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. पंजाब में लुधियाना के सिविल लाइंस में ‘रावण दहन’ किया गया.

 

बिहार में विजयदशमी के अवसर पर पटना में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयदशमी के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से विजय शोभायात्रा निकाली. इसके बाद रामलीला मैदान में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की पूजा की.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सेक्स वर्कर ने दुर्गा विसर्जन से पहले देवी बोरोन, सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य किया.

बता दें, दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में से एक है. श्री राम के रावण का वध करने के बाद से इसे परंपरा अनुसार हर साल मनाया जाता है. वहीं, इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था जिस कारण आज के दिन को विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है.

          

 

error: Content is protected !!