इंदौर और सूरत का जिक्र कर BJP पर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- मुझे फिर जेल…

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ एक बैठक की। बैठक में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए अपने विधायकों की जमकर तारीफ की। केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने उनके कई विधायकों को लालच देकर या धमका कर अपनी ओर लेने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी पार्टी का एक भी विधायक टूटने को तैयार नहीं हुआ।

तिहाड़ जेल से 21 दिन के लिए बाहर आने के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्टिव हो गए हैं। रविवार 12 मई को सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों में टूट की जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आतिशी, सुनीता, सौरभ भारद्वाज और भगवंत मान से भी चर्चा होती थी तो यही सवाल करता था कि दिल्ली में सब कुछ सही चल रहा है या नहीं? गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी वाले मिलते थे तो कहते थे कि मुझे गिरफ्तार करवा देंगे और फिर मेरी पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। यमेरी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता टूटने के बजाय और एकजुट हो गए। इसी का नतीजा है कि यहां सूरत और इंदौर जैसी घटनाएं नहीं हो पाई।

इस बैठक में पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पाडे, आतिशी मार्लेना, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

पारिवारिक माहौल में मीटिंग हुई- सौरभ भारद्वाज

बैठक में शामिल होने वाले सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि जब केजरीवाल जी गिरफ्तार हुए थे उस समय आम आदमी के चार बड़े नेता जेल में थे। तब लोगों को लगा था कि पार्टी गिर जाएगी। सब कुछ उस दौरान मुख्यम्नत्री जी ने मैनेज किया. पारिवरिक माहौल के अंदर मीटिंग हुई है. परिवार का मुखिया जब न रहे तब झगड़े शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस परिवार में झगड़ा नहीं हुआ है. सब एक साथ होकर खड़े रहे।

error: Content is protected !!