दिल्ली में वैसे आमतौर पर सियासी दलों और राजनेताओं के बीच पोस्टर वार चुनावी माहौल में देखा जाता है, लेकिन वर्तमान समय में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में पोस्टर वार छिड़ चुका है. बीजेपी की तरफ से आरोप है कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ भी पोस्टर देखे गए हैं, जिसमें उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इस पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ जिन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, उनको गिरफ्तार न किया जाए. राजधानी में छिड़े पोस्टर वार के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, “दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. जनतंत्र में जनता को अपने नेता के खिलाफ या पक्ष में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न किया जाए.”
दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर को लेकर आप कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ-साथ दूसरे नेताओं की ओर से राजधानी के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर बड़ा जुबानी हमला बोला. ऐसे में अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि राजधानी में छिड़ा पोस्टर वार अब किस मोड़ पर आकर खत्म होता है।