रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव कल दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के बाद मंत्रियों के नाम फाइनल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
बता दें कि 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र में पूरी सरकार के साथ भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं राम विचार नेताम कल प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शपथ दिखाएंगे.
रविवार सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ समारोह आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण शामिल होंगे. राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. इसके बाद 18 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे.