CM साय ने जगदलपुर पुलिस लाइन में पंडुम कैफ़े का किया शुभारंभ….

रायपुर। CM साय ने जगदलपुर पुलिस लाइन में पंडुम कैफ़े का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा, सुशासन का संकल्प, पुनर्वास की नई पहचान है पंडुम कैफ़े। आज जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में पंडुम कैफ़े का शुभारंभ कर हृदय से संतोष हुआ। यह कैफ़े बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में आए सकारात्मक बदलावों का सशक्त प्रतीक है और पुनर्वास के हमारे संकल्प की सार्थकता को दर्शाता है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों और माओवाद पीड़ित लोग को सम्मानजनक जीवन देने, उन्हें रोजगार और विश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी

error: Content is protected !!