सीएम साय ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा….

रायपुर. स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं. नया रायपुर में अलग-अलग 12 चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को अहम जानकारी साझा की.

पीएम मोदी 5 प्रमुख कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. रजत जयंती वर्ष के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी छग आएंगे. कुल पांच प्रमुख निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सीएम साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सत्य साई अस्पताल पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. ट्राइबल म्यूजियम में जनजातीय समाज के 14 ऐतिहासिक विद्रोहों का चित्रण किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे.

नए विधानसभा भवन के लोकार्पण में पक्ष-विपक्ष के विधायक रहेंगे उपस्थित

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे. नए विधानसभा भवन के लोकार्पण में सभी पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूदग रहेंगे.

पीएम के रूट पर सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति

राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रमुख विवेक आचार्य ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, उनके स्वागत के लिए राजधानी के चौक-चौराहों पर 12 थीम तैयार की गई हैं. हर चौराहे पर एक सांस्कृतिक दल मौजूद रहेगा, जो सरगुजा से लेकर बस्तर तक की पारंपरिक झलक पेश करेगा. पीएम के आगमन और रुकने की व्यवस्था तक इन दलों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

राज्योत्सव में बॉलीबुड सिंगर्स की प्रस्तुति

  • 1 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह और भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति.
  • 2 नवंबर को सिंगर भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति.
  • 3 नवंबर को सिंगर आदित्य नारायण की प्रस्तुति.
  • 4 नवंबर को सिंगर अंकित तिवारी की प्रस्तुति.
  • 5 नवंबर को सिंगर कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के उभरते कलाकारों की भी 15 से 20 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!