‘हैट्रिक जीत’ पर सीएम सैनी की आई पहली प्रतिक्रिया, इन्हें दिया हरियाणा में जीत का श्रेय…

Nayab Singh Saini On On Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने गदर काट दिया है। पार्टी 90 विधानसभा वाले राज्य में 50 सीट पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 18 सीट पर जीत हासिल कर ली है। वहीं 32 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा में ‘हैट्रिक जीत’ पर सीएम नायब सिंह सैनी की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है। सैनी ने जीत का श्रेय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को देते हुए भाजपा पर विश्वास जताने के लिए हरियाणा की जनता का भी धन्यवाद दिया।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सैनी ने कहा कि “मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है।

मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक

हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में हरियाणा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, विप्लव देव भी मौजूद हैं

जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश संगठन के काम को लेकर बधाई दी है।

हरियाणा में राहुल गांधी की मोहब्बत की बंद हुई- बीजेपी

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे. 11-11.30 आते-आते इनके (कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहे हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है… और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया… पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है. ये ऐतिहासिक विजय है।

error: Content is protected !!