अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय और MP बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। CM विष्णुदेव साय और MP बृजमोहन अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वृद्धजन के योगदान को मान्यता देना, उन्हें सम्मानित करना और उनकी सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उनके अधिकारों एवं कल्याण से संबंधित जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा वृद्धजन कल्याण से जुड़ी नवीनतम सरकारी योजनाओं एवं पहलों की जानकारी भी साझा की गई, जिससे समाज के वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

error: Content is protected !!