रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीआईआई की ओर से आयोजित ग्रीन स्टील समिट 2024 में शामिल हुए. भारतीय इस्पात उद्योग को कार्बन रहित बनाने के उद्देश्य से स्टील समिट का आयोजन हो रहा है. समिट में देश विदेश के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. दो दिवसीय इस समिट का आयोजन नवा रायपुर स्थित निजी होटल में हो रहा है.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है की सीआईआई द्वारा ग्रीन स्टील समिट यहां हो रहा है. इसमें देश-विदेश से भी उद्योगपति उपस्थित हुए हैं. 2 दिन का यह समिट निश्चित ही ग्रीन स्टील उत्पादन की दृष्टि में महत्वपूर्ण होगा. आज कार्बन उत्सर्जन से दुनिया चिंतित है. निश्चित रूप से यह समिट ग्रीन स्टील निर्माण के क्षेत्र में और कार्बन से मुक्ति दिलाने के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा.
वहीं सीएम साय ने कारगिल विजय पर कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के समय ऐतिहासिक जीत मिली थी. उसी की याद में कारगिल विजय दिवस हम लोग हर साल मनाते हैं.
बजट पर विपक्ष के आरोप का पलटवार करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा बजट बहुत अच्छा है. सभी वर्गों के लिए अच्छा है. 2047 तक विकसित भारत के रूप में देश खड़ा हो. उस संदर्भ में बजट है, लेकिन विरोधी को तो अपना धर्म निभाना ही पड़ेगा.