मध्यप्रदेश पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, चुनावी सभा को किया संबोधित

रायपुर/मंडला। लोकसभा चुनाव के पहले फेज का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. मध्य प्रदेश में सियासी बिसात बिछ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच भाजपा के स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंडला पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी वोटरों को साधने के लिए विधानसभा बिछिया और डिंडोरी में चुनावी सभा को संबोधित किया.

मंडला जिला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सलवाह में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में विष्णुदेव साय ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और तीसरी बार पुनः जिताने के लिए मंच से अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आवश्यकता है. देश को विश्व गुरु सोने की चिड़ियां बनाना है. साय ने कहा कि मोदी ने गरीब तबके के लोगों को बहुत कुछ दिया है. तीसरी बार जनता मोदी को देखना चाहती है.

वहीं कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते कहा कि कांग्रेस लोगों का विश्वास खो रही है. लगातार बिखराव की स्थिति है. बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ मे धर्मांतरण पर कहा कि सामाजिक रूप से हम जागरूकता लाएंगे और सरकार में भी कड़े कानून होंगे.

error: Content is protected !!