शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय पहुंचेंगे सीएम विष्णुदेव साय, मंत्रीमंडल की होगी पहली बैठक….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और कुनकुरी से विधायक विष्णु देव साय मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सीएम विष्णुदेव साय के अलावा दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी आज शपथ लेंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण अभी नहीं होगा. वहीं सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम विष्णु देव साय सीधे मंत्रालय पहुंचेंगे. जहां मंत्रीमंडल की बैठक हो सकती है. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

जानकरी के मुताबिक, नई सरकार के मंत्रीमंडल की पहली बैठक में 18 लाख पीएम आवास योजना को लेकर मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री साय मुख्य सचिव को बीजेपी का घोषणा पत्र भी सौंपेंगे.

आपको बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

error: Content is protected !!