लखनऊ: सीएम योगी ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह उनके साथ मौजूद थे. योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल कांग्रेस, सपा-RLD ने यह बात का ऐलान नहीं किया है कि वह सीएम योगी के सामने किसे उम्मीदवार बनाएंगी. वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे.
अमित शाह ने बताई GORAKHPUR की फुल फॉर्म
अमित शाह ने GORAKHPUR की फुल फॉर्म बताई. उन्होंने कहा कि उनको यह किसी ने वॉट्सऐप किया है. इसमें –
G से गंगा एक्सप्रेसवे
O ऑर्गेनिक खेती
R से रोड
A से एम्स
KH से खाद का कारखाना
P U से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बनाने का काम किया है.
अमित शाह ने कहा कि 2014,2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया. आज योगी जी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है.
अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है… बोले अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी योगी के शासन में जेल में बंद हैं. अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, यूपी की जनता बहुत सालों बाद इनके आतंक से बाहर आई है. अमित शाह ने कहा कि यूपी में माफिया तीन ही जगह दिखाई देता है. वह या तो जेल में है, या यूपी से बाहर चला गया है या फिर सपा की उम्मीदवारों की सूची में है.