गुजरात में गरजे CM योगी ; जनसभा में Congress-AAP पर बोला हमला…!

 

संकट के समय कांग्रेस साथ नहीं खड़ी होती

गुजरात। गुजरात के बायड विधानसभा क्षेत्र में आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभा को संबोधित किए. इसके अलावा सीएम योगी ने गुजरात के बनासकांठा में धानेरा विधानसभा में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनके नेतृत्व पर देश को गर्व है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही. कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती. AAP हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है.

इतना ही नहीं, सीएम योगी ने जनसभा को कोरोना काल में सरकार ने मदद की. फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन दी गई. फ्री टेस्ट और फ्री राशन भी दिया गया. संकट के समय कांग्रेस साथ नहीं खड़ी होती. उन्होंने कहा कि आज आस्था का सम्मान हो रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में गुरुवार को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. जिसमें शेष सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

error: Content is protected !!