अशोक लीलैंड के साथ सीएम योगी ने किया MoU साइन

लखनऊ. अशोक लेलैंड कंपनी के साथ MoU साइन हुआ. MoU कार्यक्रम में सीएम योगी मौजूद रहे. इस समझौते के आधार पर ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड यूपी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी. इसके तहत चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. दरअसल, ईवी प्लांट को लगाने के लिए कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इच्छा जाहिर की थी. अब योगी सरकार ने अशोक लेलैंड के साथ समझौता किया है.

MoU के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आबादी के हिसाब से यूपी सबसे बड़ा राज्य है. हिंदुजा ग्रुप के साथ आज MoU साइन हुआ. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य हो रहे. निवेशकों को सुरक्षा और सुविधा दी जा रही है. सिंगल विंडो सिस्टम से फायदा हुआ- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि उद्यमियों को सरकार सुरक्षा दे रही है. उत्तर प्रदेश यूरोप से भी बड़ा बाजार है. प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. प्रदेश के 5 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे ताजुब है कि हिंदुजा ग्रुप अभी तक यूपी में क्यों नहीं है. लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि अशोका लेलैंड की टीम यहां आई हुई है और एमओयू साइन किया है.

कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के कालीदास मार्ग में हुआ. कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. MoU पर हस्ताक्षर के बाद सीएम योगी ने सभी का शुक्रिया किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए सही कदम है.

error: Content is protected !!