CM योगी का अखिलेश पर निशाना, बोले- वैक्सीन का विरोध करने वाले हैं ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’

सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना सााधते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’ हैं. अखिलेश का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ’12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना सााधते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का विरोध करने वाले ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’ हैं. जनता को ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की हुई शुरुआत

सीएम योगी शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत भी की. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.

सपा प्रमुख पर साधा निशाना

सीएम योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि ’12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं, कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं, ये सब ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’ हैं, इन पर भरोसा मत करना.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हर भर्ती में भाई-भतीजावाद होता था, कोई नौकरी निकलती तो एक खानदान के लोग, एक वंश के लोग चाचा, भतीजा, मामा सभी लोग वसूली में निकल पड़ते थे. कहीं शकुनि मामा, कहीं कोई दुशासन, कोई दुर्योधन वसूली में निकल पड़ता था.’

समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकारों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दस साल में 2 लाख भर्ती नहीं हो पाईं लेकिन पिछले पौने पांच साल में साढ़े चार लाख नौकरी दी गई हैं.

सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि ‘जो माफिया गरीबों की संपत्ति हड़पते थे, उन माफियाओं की अवैध कमाई पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चलता दिखाई दिया तो उनके संरक्षणदाताओं के होश उड़ गए.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है.

‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ का लगवाया नारा 

योगी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं से ‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ का नारा लगवाया. युवाओं का आह्वान करते हुए योगी ने कहा, ‘ सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए, सोच बड़ी होगी तो विराट सोच आपके व्यक्तित्व को नई विराटता प्रदान करेगी.’

युवाओं से किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा,’ कभी भी जीवन में हताशा और निराशा को अपने सामने मत भटकने देना, इस जज्बे के साथ जब युवा साथी कार्य करेगा तो वो सब कुछ कर देगा जो अपने समय में इस देश के तमाम युवाओं ने करके दिखाया है.’ उन्होंने भगवान राम, भगवान कृष्‍ण, गौतम बुद्ध, आदि शंकराचार्य, गुरु गोविंद सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि जब दुनिया को इन लोगों ने संदेश दिया तब उस समय ये लोग युवा ही थे.

60 हजार स्टूडेंट्स को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन 

इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 60 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए. इनमें से पांच छात्र-छात्राओं को मंच पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिला. बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा आकांक्षा मिश्रा, एमए पॉलटिकल के दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र सागर उपमन्‍यु, बीटेक छात्रा मेहुल गुप्ता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रबल अवस्‍थी और बीए फाइनल ईयर की छात्रा जेबा कौसर ने अभावग्रस्त छात्रों को संसाधन मुहैया कराने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति मंच से आभार जताया.

error: Content is protected !!