रायपुर। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने नड्डा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही. बाकी समय पर तो आएंगे नहीं. हम लोग उत्तर प्रदेश जाते थे, तो 144 धारा लग जाता था. छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लगाएंगे. नड्डा अपने गृह प्रदेश को नहीं बचा पाए. यहां क्या कर लेंगे.
वहीं सीएम बघेल ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कहा बृजमोहन अग्रवाल अधिकारियों को धमकी देना बंद करें. 15 साल तक मंत्री थे, तब तो उनकी नहीं चलती थी. आज वो धमका रहे हैं.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीजेपी नेता की हत्या को राजनीतिक मायने बताने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री थे, तब डॉक्टर रमन सिंह पहले कहते थे. इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं देखना चाहिए. आज राजनीति देख रहे हैं.
सीएम ने कहा कि नक्सलवाद का दंश हमने सबसे ज्यादा सहा है. झीरम पर इसलिए तो हम कह रहे नार्को टेस्ट हो जाए. रमन सिंह, अमित जोगी ,मुकेश गुप्ता सबका नार्को टेस्ट हो जाए तो रमन सिंह चुप थे. वहीं पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात पर कहा कि बजट सत्र में लाएंगे.