सीएनआई ने छत्तीसगढ़ के 14 पादरियों का मुख्यालय बदला,10 तक लेना होगा चार्ज

रायपुर। पादरी अनिल चौहान को लंबे अरसे के बाद डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इस चर्च पादरी निर्मल कुमार को डिसाइपल्स चर्च पेंड्रा रोड भेजा गया है। डिसाइपल्स चर्च फास्टरपुर से पादरी सुशील मसीह को रायपुर सेंट पॉल्स कैथेड्रल लाया गया है।
छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स व सचिव नितिन लारेंस ने यह आदेश जारी किए हैं। इसके पूर्व डायसिस की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में इसका फैसला लिया गया। सेंट मैथ्यूस चर्च रायपुर से पादरी सुनील कुमार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर लाया गया है। सेंट जेकब चर्च जोरा से पादरी असीम पी. विक्रम को सेंट मैथ्यूल चर्च रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में एसोसिएट पादरी की सेवाएं दे रहे पादरी अब्राहम दास को सेंट जेकब चर्च जोरा भेजा गया है। पादरी पंकज गुलजार को जीवन ज्योति चर्च खरसिया से नव ज्योति चर्च सक्ती में पदस्थ किया गया है। डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर से पादरी समीर फ्रेंकलीन को बैथेल चर्च बैतलपुर स्थानांतरित किया गया है। पादरी के खुटे को सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर से डिसाइपल्स चर्च फास्टरपुर भेजा गया है। पादरी मनीष मसीह को बैथेल चर्च बैतलपुर से एसोसिएट प्रेसबिटर के रूप में डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर भेजा गया है।
डायसिसन आफिस रायपुर से पादरी अशोक मसीह को असिस्टेंट प्रेसबिटर के रूप में सेंट लूक चर्च परसाभदेर (बलौदाबाजार) भेजा गया है। पादरी अतुल आर्थर (आनररी) को डिसाइपल्स चर्च पेंड्रा रोड से असिस्टेंट प्रेसबिटर के रूप में डिसाइपल्स चर्च पेंड्रा रोड व रूरल पेंड्रा रोड की जिम्मेदारी दी गई है। पादरी देवचरण चतुर्थी को नव ज्योति चर्च सक्ती से जीवन – ज्योति चर्च खरसिया भेजा गया है। पादरी भावना आर्थर को डिसाइपल्स चर्च पेंड्रा रोड से डिसाइपल्स चर्च पेंड्रा व रूरल पेंड्रा रोड भेजा गया है। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि स्थानांतरित पादरियों से 10 मई के पूर्व हर हाल में ज्वाइनिंग देने और इसकी सूचना डायसिस ऑफिस को देने को कहा गया है। तबादले में प्रभावित पादरियों को नियमानुसार ट्रांसपोर्टेशन एक्सपेंसेस दिया जाएगा। उन्हें तय तिथि से अपने -अपने हेडक्वाटरों में रहना होगा।

error: Content is protected !!