नोएडा. सांपों के जहर वाले केस में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को राहत मिल गई है. सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त के मामले में NDPS की लोअर कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानत राशि पर बेल दी है. रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया था.
बता दें, पुलिस ने एल्विश को रविवार (17 मार्च) को पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सांप के जहर की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की थी. नोएडा पुलिस ने पिछले साल सेक्टर-49 में FIR दर्ज की थी.
सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे. 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हाल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था. एल्विश यादव पर आरोप है की वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करता था.
5 दिन बाद दूसरी मुश्किल से सामना
यूट्यूबर एल्विश यादव को ‘कंटेंट क्रिएटर’ सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में 27 मार्च को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस एल्विश की रिमांड की मांग करेगी. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार की अदालत ने पुलिस द्वारा दायर एल्विश के प्रोडक्शन वारंट के आवेदन पर को उसे अगले सप्ताह पेश करने की तारीख तय की है.
राजेंद्र कुमार थाना प्रभारी गुरुग्राम ने कहा कि पुलिस ने मामले में एल्विश के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए अदालत में बुधवार को आवेदन दायर किया था. आठ मार्च को एल्विश को एक वीडियो में ठाकुर की पिटाई करते हुए देखा गया था. एल्विश को ठाकुर को थप्पड़ मारते और जमीन पर गिराते देखा गया.