छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ के लोगों को अभी ठंड से कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बढ़ते ठंड के कारण जहां आम लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं तो वहीं सड़कों पर वाहनों के पहिये भी थम गए हैं. जनवरी का महीना लगभग खत्म होने को है लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं दिख रही है.

राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई

नार्थ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी जबकि राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

इस क्षेत्र में अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी ठण्ड 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग के कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा

सरगुजा और बिलासपुर के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा. शीतलहर के कारण जशपुर, बलरामपुर और अंबिकापुर के इलाकों में ओस की बूंदे गिरी और बर्फ के टुकड़ों में बदल गई.

बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा

बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पेंड्रा रोड में तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 5.9 डिग्री सेल्सियस से भी कम था.

error: Content is protected !!