कलेक्टर ने आयुष्मान भारत दिवस पर हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आयुष्मान भारत दिवस पर कलेक्टोरेट परिसर स्थित लोक सेवा केन्द्र में हितग्राही लोकनाथ देवांगन, श्रीमती ताराबाई श्रीवास, श्रीमती निशाबाई कामड़े एवं श्रीमती रेश्मी कदम को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। साथ ही जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य के लिए वीएलई संचालक मनोज कुमार नेताम, कमलेश कुमार देवांगन, भावेश बुद्धदेव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर योजनांतर्गत हितग्राहियों को निःशुल्क ईलाज प्रदान करने में सराहनीय कार्य के लिए कियोस्क ऑपरेटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर कृष्णा नागवंशी एवं आयुष्मान मित्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव पवन यादव को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छूटे हुए हितग्राहियों से पखवाड़े के दौरान अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. अल्पना लूनिया, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, जिला प्रबंधक आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव, आशीष स्वर्णकार एवं जिला प्रबंधक च्वॉईस सेंटर रवि कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत 15 से 30 सितम्बर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। जिले में पखवाड़े के दौरान योजनांतर्गत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने, योजनांतर्गत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं शासकीय चिकित्सालयों में योजनांतर्गत क्लेंम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके अंर्तगत जिले में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!