कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

शहीद परिवार की समस्यायें भी सुनी
राजनांदगांव। जिलाधीश तारण प्रकाश सिन्हा आज पूर्वाह्न डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत यहां से 9 किमी दूर ग्राम जंगलपुर पहुंचे। उनके साथ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी गण भी मौजूद थे।
दरअसल श्री सिन्हा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति का जायजा लेने गांव पहुंचे थे। उन्होंने सरपंच घनश्याम साहू से कहा कि जो वैक्सीनेशन से बच गये हैं उनका टीकारण समयावधि अनुसार जल्द कंप्लीट करायें। फिर काम वे देंगे। सरपंच ने बताया कि पहला डोज पूरा होने को है। दूसरा भी कई लोगों को लग चुका है। पंचायत भवन में वैक्सीनेशन का काम आज चल रहा है। इससे पहले भी कैंप लग चुके हैं। नौरात्रि के पहले दिन भी लगी थी। बुजुर्गों-अशक्तों को कोविड 19 का टीका उनके घर तक पहुंचकर लगाना है।
कलेक्टर श्री सिन्हा को कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें भी बताई। उन्होंने शहीद पूर्णानंद साहू के पिता व चाचा से भी उनकी समस्यायें सुनीं। इसके बाद वे बनभेंड़ी की ओर प्रस्थान कर गये।

error: Content is protected !!