कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट कार्यालय के चिप्स कक्ष में आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थापित चेकपोस्ट और बेरियर में किए जा रहे सघन जांच की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को चेकपोस्ट में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने कहा, जिससे एक अच्छी व्यवस्था बनेगी और अच्छा कार्य होगा। उन्होंने चेकपोस्ट में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे अवैध शराब परिवहन पर तेजी से कार्रवाई हो सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्क एवं सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी गाडिय़ों को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से मदिरा परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने पाटेकोहरा, बागनदी, बोरतलाव सहित जिले के अन्य चेकपोस्ट में तैनात विभागों को सीसीटीवी कैमरा लगाने और रजिस्टर में एन्ट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकपोस्ट से आने-जाने वाले गाडिय़ों की जानकारी प्रतिदिन देने के निर्देश दिए। उन्होंने जरूरत के अनुरूप चेकपोस्ट के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने कहा। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से वेयर हाउस का जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर निरंतर वाहनों की जांच की जा रही है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!