राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेटोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र शासन की प्रमुख योजनाओं, गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। इसके लिए केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जाना है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कार्य किया जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव तेजी से कराएं। किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। अवैध अतिक्रमण, चखना सेंटर तथा सट्टा-जुआ पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने की जरूरत है। विशेष अभियान के तहत कार्यालय, शासकीय अस्पताल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने पोषण वाटिका, निक्षय मित्र, आयुष्मान कार्ड, ऑनलाईन कोचिंग, उच्च न्यायालय के प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करें।
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लाभान्वित किया जाएगा। इस अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यापक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिसमें जनसामान्य की सहभागिता होना चाहिए। इसके साथ ही योजनाओं से वंचित हितग्राही का चिन्हांकन करें और उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा, क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 5 दिसम्बर 2023 के माध्यम से जारी किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे