कलेक्टोरेटःलंबी खिंच रही अधिकारियों की बैठक;जनदर्शन में उमड़ रही भीड़ को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कलेक्टर एवं डीएम डोमन सिंह की अध्यक्षता में हर मंगलवार को अधिकारियों की समय सीमा की बैठक लंबी ंिखंच रही है। इसी के समीप उनके जनदर्शन में समस्यायें लेकर पहुंचे लोगों को अपनी बात कहने के लिये लंबी प्रतीक्षा भी करनी पड़ रही है। सुबह 11 बजे से जारी अधिकारियों की टीएल की बैठक दोपहर 2 बजे तक भी जारी रही। वैसे जनदर्शन का समय दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक सुनिश्चित होना बताया जाता है। कलेक्टर के निज सहायक पुरूषोत्तम साहू से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के जनदर्शन में सभी तरह के आवेदन आ रहे हैं। वैसे अपने मातहत अधिकारियों की बैठक लेने के बाद जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी श्री सिंह मीडिया से मुखातिब भी हो रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि जनदर्शन में कलेक्टर से मिलने के लिये कलेक्टोरेट के सभागार के सामने व अधीक्षक कार्यालय के सामने गलियारे में आवेदकों की अच्छी भीड़ जुटने से आवाजाही की व्यवस्था थोड़ी बधित हो रही है। कतार में लगने से या फिर पर्याप्त खुली जगह में आवेदन लेने से इस तरह की बाधा शायद नहीं होगी। हालांकि सैनिकों की तैनाती वहां पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये होती ही है।

error: Content is protected !!