बुलंदशहर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल भिजवाया. मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि घटना पहासू में अलीगढ़ चुंगी के पास घटी है. जहां शिकारपुर की ओर से खुर्जा की ओर जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार पलट गई. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों को गंभीर चोटें आई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहासू सीएचसी में पहुंचाया. जहां से घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान 32 वर्षीय अक्षय की मौत हुई है. नवीन, नरेश यादव, सुनील यादव और बलराम घायल हुए हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.