ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर, हादसे में दो यात्रियों की मौत, 27 लोग घायल

Road Accident. बदायूं जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, बदायूं के उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा मोड़ के पास शनिवार रात एक डबल डेकर बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और करीब 27 लोग घायल हो गए।

हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुआ। डबल डेकर बस बरेली से जयपुर जा रही थी। यह बस उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा मोड़ के नजदीक पहुंची थी कि तभी अचानक गलत दिशा से आ रहा ट्रक बस से टकरा गया।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत घायलों को बस के अंदर से निकल गया। इस हादसे में बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रामलीला गौटिया निवासी राहिद खां (25) पुत्र अख्तर खां और शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नियाजी नगर गौटिया निवासी मोहम्मद आसिफ (40) पुत्र छुटकन खां की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए।

सभी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इनमें कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। ट्रक और बस के चालक परिचालक भी घायल है।

आग्रह किया जिसे कोर्ट ने मान लिया है। अब दो मई को इस मामले में सुनवाई होगी और कोर्ट का फ़ैसला भी सामने आने की संभावना है।

error: Content is protected !!