सार्वजनिक स्थानों व सड़कों में मलमा संग्रहण नहीं करने आयुक्त ने की अपील

 

सडक पर मलमा, दुर्घटना को निमंत्रण

निगम सीमांतर्गत सार्वजनिक स्थानों व सडकों में मलमा संग्रहण कर यातायात बाधित करने वालों पर मलमा मण्डप शुल्क वसूलने, प्रतिबंधित पालीथीन का विक्रय व उपयोग करने एवं सडे गले फल सब्जी को जप्त कर नष्ट करने तथा अतिक्रमण हटाने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने टीम गठित किया है। गठित टीम सभी कार्यो के लिये व्यापारियों एवं नागरिकों को समझाईस दे रहे है, अपालन पर कार्यवाही भी कर रहे है। इसी कड़ी में आज भी वार्ड नं. 48 नंदई मोहारा रोड में कौशल कुमार महोबिया द्वारा रोड के किनारे रेती गिट्टी भंडारण करने पर 1 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुये शासन द्वारा भी सी.एन.डी. वेस्ट पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने सडक पर मलमा तथा दुकानों का समान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है तथा मलमा के सार्वजनिक भंडारण से यातायात बांधित करने के साथ साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजन की असुविधा का कारण बनता है, जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता निरीक्षण कर समझाई देकर प्रति दिन कार्यवाही कर रही है, लगातार कार्यवाही की कडी में आज नंदई वार्ड नं. 48 मोहारा रोड में कौशल कुमार महोबिया द्वारा रोड के किनारे रेती गिट्टी का भंडारण करने पर संबंधित से 1 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। कुछ लोगों के द्वारा कार्यवाही को देखते हुये अपना मटेरियल हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फल सब्जी, होटल व्यवसायियों को ताजे फल सब्जी, खाद्य समाग्री का विक्रय करने, प्लास्टिक का उपयोग नही करने की समझाईस दी जा रही है, अपालन पर इनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है साथ ही उन्होंने संक्रामक बीमारी से बचने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जब भी घर से निकले कपडे का थैला लेकर निकले जिससे पालीथीन का उपयोग बंद हो सके और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग हो सके। उन्होंने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मलमा सड़क पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे, अन्यथा जप्ती करते हुये अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!