आयुक्त ने कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य एवं अमृत मिशन के तहत् चल रहे कार्याे की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कार्य में लापरवाही पर नराजगी व्यक्त किये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने लोककर्म विभाग की समीक्षा में निर्माण कार्याे की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने वार्ड वार निर्माण कार्याे की संबंधित उपअभियंताओं व सहायक अभियंताओं से जानकारी लेकर कहा कि वार्डाे में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करे एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराए चल रहे निर्माण कार्याे में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने पूर्ण कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है उसके पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करें। कार्य में धीमी गति एवं अपने प्रभारित वार्ड में मानिटरिंग नहीं करने पर उप अभियंताओं पर नराजगी व्यक्त किये। उन्हांेने कहा कि निर्धारित समयावधी में कार्यालय में उपस्थित रहे तथा नागरिकों की समस्या का निराकरण करे। इसके अलावा जन चौपाल के आवेदनों को प्राथमिकता देते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। अपने कार्याे के साथ साथ सफाई कार्य की भी मानिटरिंग करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिल कर कार्य करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में अमृत मिशन के कार्याे की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि बारिश के पूर्व इंटर कनेक्शन, पाईप लाईन विस्तार, टेस्टींग, मीटर लगाने संबंधी कार्य पूर्ण करे। सभी उप अभियंता अमृत मिशन की टीम के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने अपने वार्ड की समस्या का निराकरण करे। मूल भूत सुविधा संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को सूचित कर निराकरण करे।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यू.के. रामटेके, प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्रदीपक अग्रवाल व संजय ठाकुर, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी व अमृत मिशन के डी.टी.एल. विकास मेगी, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित उपअभियंतागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!