गणेश उत्सव समितियों को कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने आयुक्त ने लगाई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी

दैनिक पहुना राजनांदगांव। कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ध्यान मे रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा नोबोल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गणेश उत्सव समितियों के लिये निर्देश जारी किया गया है। उक्त निर्देशों का गणेश समितियों को शतप्रतिशत पालन कराने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अध्किरियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर एवं तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये जिलाधीश महोदय तारन प्रकाश सिन्हा ने गणेश उत्सव समितियों के लिये निर्देश जारी किये है, निर्देशों का मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्तियों अथवा समितियों से शत-प्रतिशत पालन कराने अधिकारियों व कर्मचारियों का टीम गठित कर दायित्व सौपा गया है जिसके नोडल अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर को बनाया गया है एवं सहायक के रूप में राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार बंजारे व रविन्द्र ठाकुर, सहायक राजस्व निरीक्षक सुदेश राय तथा स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को दायित्व सौपा गया है। उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के तहत पण्डाल का आकार, दर्शको की संख्या, मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हैण्डवास व सेनेटाईजर की व्यवस्था, बेरीकेटिंग आदि का गणेश पण्डालों में निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन देगे।

 

error: Content is protected !!