‘BJP में जाने की होड़’! भाजपा में शामिल होने को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर. सियासी गलियारों में नेताओं के बीच इन दिनों दल बदलने की होड़ मची हुई है. विपक्षी दल के नेता लगातार अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. हाल ही में पहले बिहार में नीतिश कुमार ने इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए भाजपा से हाथ मिलाकर सरकार बना ली. उसके महाराष्ट्र के पूर्व सीएम भी भाजपा में शामिल हो गए. अब दिग्गज नेता कमलनाथ को लेकर भी अटकलें तेज है कि वह कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसी बीच पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव का भी भाजपा में जाने को लेकर बयान सामने आया है.

बता दें कि पूर्व मंत्री TS सिंहदेव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने कहा, बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न नहीं उठता. किसी दल से अगर अपने जीवनकाल में जुड़ा रहूंगा तो वह कांग्रेस है.

वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के अटकलों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा, कोई परिवार से अलग होता है तो फर्क पड़ता है. संयोग से कल ही उनसे बात हुई है. वे काफी वरिष्ठ हैं, इसलिए कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.

error: Content is protected !!