मधुसूदन के कार्यकाल में दुकानों के आबंटन को लेकर शिकायत कलेक्टर से

शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। पूर्व महापौर मधुसूदन यादव के कार्यकाल में 200 दुकानों के आबंटन को नियम विरूद्ध बताते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। नगर निगम से रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचकर जिलाधीश के नाम सौंपे गये मांग पत्र में बताया गया है कि नियम विरूद्ध आबंटन तो किया ही गया है, बिना आबंटन के भी अनुबंध करा दिया गया है। कुल 23 स्थानों की बिंदुवार जानकारी देते हुए दुकानों की अलग-अलग संख्या भी बताई गई है।


ज्ञापन में बताया गया है कि मोतीपुर में 60, टांकाघर में 3, नया बस स्टैण्ड में 40, कन्हारपुरी फ्लाई ओवर में 18, फरहद चौक में 11, मोहारा फ्लाई ओवर में 30, पेंड्री में 5, ट्रांसपोर्ट नगर में 50, लखोली स्कूल के सामने 7, हाट बाजार में 7, त्रिवेणी परिसर में 15, पुराना ढाबा में 10, सृष्टि कॉलोनी में 27, गोकुल नगर में 26, चिखली स्कूल में 22, नवागांव में 5, लखोली संतोषी नगर में 13, नया बस स्टैंड मोती तालाब में 16, लखोली दुर्गा चौक में 8, गुरूद्वारा के पीछे जमातपारा में 13 दुकानें नियम विरूद्ध आबंटित की गईं हैं। बिना आबंटन के अनुबंध की गई दुकानें 25 हैं। इनके अलावा करीब 120 भूखंड का आबंटन गोकुल नगर में किया गया है। ज्ञापन में आसिफ अली, विनय झा, मधुकर बंजारी, डॉ. एसपी द्विवेदी, शैलेष ठावरे, पूर्णिमा नागदेवे, शिवम, प्रतिमा बंजारे, झम्मन देवांगन, दीनू साहू, दुलारी, भागचंद साहू सहित और भी लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!