पकड़े गए PAK आतंकी अली बाबर का कबूलनामा, खोली पाकिस्तान सेना और ISI की पोल

PAK आतंकी अली बाबर (pakistan terrorist ali babar) को सुरक्षा बलों ने उरी से पकड़ा था. वह भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अब उसने कबूलनामे में पाकिस्तान की पोल खोल दी है

भारतमें आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने जिस आतंकवादी को भेजा था, उसे सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उरी से जिंदा पकड़ लिया. जिंदा पकड़े गए आतंकी अली बाबर ने अब बड़ा कबूलनामा किया है, जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.

पूछताछ में अली बाबर ने कबूला है कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने भारत आया था. इतना ही नहीं, अली बाबर ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए साफ कहा कि उसे भारत आने के लिए ISI ने रुपयों का लालच दिया था और पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी. वह बोला, ‘मुझे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे. इसके अलावा मेरे परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए थे.’
सिर्फ 19 साल का है पकड़ा गया आतंकी
अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद ओकारा का निवासी है. इसकी उम्र सिर्फ 19 साल है. जानकारी के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के गढ़ी हबीबुल्लाह में आमें आतंकी ट्रेनिंग मिली थी. बाबर को पट्टन इलाके में हथियार पहुंचाने का जिम्मा मिला था. यह भी हो सकता है कि बाबर का काम सिर्फ हथियार पहुंचाने तक सीमित ना हो और वह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के प्लान का हिस्सा हो.

error: Content is protected !!