रायपुर। चुनावी मौसम में कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी 5 सभाओं में 239 बार झूठ बोला. भूपेश बघेल से इतना डरे हुए हैं कि उन्होंने अपने 45 मिनट के संबोधन में 54 बार कांग्रेस पार्टी का नाम लिया.
कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे और उनके संबोधन को लेकर कहा कि पीएम मोदी को गरीबों के आवास की चिंता थी, तो 7 लाख आवास क्यों रोककर रखा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें कई बार पत्र भी लिखा. ये उनका चरित्र है, वोट लेने के लिए जनता को ठगना चाहते हैं. जनता को बेवकूफ बनाना भाजपा का उद्देश्य है.
वहीं भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इन्होंने पिछले चुनाव में भी घोषणापत्र जारी किया था, लेकिन वादों को पूरा नहीं किया. ऐसे में जनता उनकी घोषणाओं पर कैसे भरोसा करे. भाजपा का घोषणा पत्र झूठ बोलने का दस्तावेज है.