कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 12वें राउंड में 14 हजार वोटों से आगे निकली

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जिला बनाने का दांव चल गया है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 12वें राउंड में 14 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। इससे पहले 10वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद साथ ही कांग्रेस में जीत का जश्न शुरू हो गया है। खैरागढ़ से लेकर रायपुर तक कांग्रेसी ढोल बजाकर डांस कर रहे हैं। वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने 10वें राउंड में 12 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली थी। 9वें राउंड की समाप्ति तक 10 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। इसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वह BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल से 14 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू से भी पीछे चल रहे हैं। नरेंद्र सोनी के साथ ही अन्य कई निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल होगा।

error: Content is protected !!